वे मेरे दोस्त हैं और तीनो तेइसवीं मंजिल पर रहते हैं.सरदार गुरिंदर सिंह चड्ढा ,साहिल सप्रू और आर्मी से अवकाश प्राप्त मेजर विजय शर्मा.गुरिंदर और सप्रू बिजनेस मैन हैं. गुरिंदर को कविताएँ लिखने और सुनाने का शौक है. मेजर शर्मा रिटायर्मेंट के बाद ज़िंदगी के मज़े ले रहें हैं. यह मुंबई का एक इलाका है तथा यहाँ ऊंचे मकानों की भरमार है. मै जिस मकान की बात कर रहा हूँ यह भी सत्ताईस मंजिलों की है .पर मेरी पहुँच उतनी ऊँची नहीं है. मेरे दोस्तों ने मुझसे गोपनीयता का वादा लिया है इसलिए मैंने उनके नाम बदल दिए हैं और इलाका भी नहीं बता रहा हूँ.आपको यह भी बता दूं की यह कोई कहानी नहीं है.सिर्फ एक आर्टिकल लिखने के लिए ही मै वहाँ जाने वाला हूँ.मै यह जानना चाहता हूँ की आखिर तेइसवीं मंजिल की ज़िंदगी होती कैसी है. आज वो तीनो नीचे एक होटल में चाय पी रहे थे ,मैंने उनको वहीं जा पकड़ा. जब मैंने उनसे साक्षात्कार की बात कही तो उन्हें यह बात पसंद नहीं आयी.मेरी बात पर ज़रा उनके नखरे तो देखिये.
मै: धन्य भाग्य मेरे,आज इन्द्रपुरी के सभी देवता धरती पर कैसे?अब तो लगता है भवसागर पार हो जाएगा.गुरिंदर अब बता मेरी इंटरव्यू वाली बात का क्या हुआ?
गुरिंदर: ओये पांड्या, इंटरव्यू के लिए तुझे हम ही मिले .दुनिया की झिक-झिक से बचने के लिए ही तो हम इतने ऊपर हवा में टंगे रहते हैं.अखबार वालों को मसाला मिला नहीं कि वहाँ भी धमकने शुरू हो जायेंगे.
मै: तू क्या दुनिया का हिस्सा नहीं है?क्या तुम्हारी सब्जियां और फल ज़मीन पर नहीं उगते?
सप्रू: अरे पांडे जी शांत हो जाओ,इसका मतलब ये था कि तुम हमारी प्राइवेसी बनाये रखना .तुम तो जानते ही हो कि लोग कैसे आजकल इन्फोर्मेशन का फायदा उठाते हैं .इसलिए हमलोग तेइसवीं मंजिल पर हैं लेकिन फेसबुक पर नहीं हैं.
मै: सप्रू , तुम लोग जहां रहते हो वहाँ तो कोई परिंदा भी ....मेरा मतलब है वहाँ तो सिर्फ परिंदे ही पर मार सकते हैं.
मेजर: पांडे जी आप इंटरव्यू बेशक लीजिये पर एक शर्त है.आपको इंटरव्यू लेने लिफ्ट से नहीं सीढ़ियों से आना होगा.
मै: मेजर तुम आर्मी से रिटायर हो गए पर युद्ध की रणनीतियां बनाने से बाज़ नहीं आये.
मेजर(जोर से हँसते हुए):अरे पांडे यू आर मोस्ट वेलकम ,कल शाम को आ जइयो.
तो पाठकों आपने देखा कि एक रिपोर्टर की ज़िंदगी भी इतनी आसान नहीं होती.कैसे-कैसे सवालों और ज़वाबों के बाद मेरे दोस्त साक्षात्कार के लिए राजी हुए ये तो सिर्फ उसका एक ट्रेलर था. पर मै भी ठहरा खबरी आदमी, पीछे हटना तो हमने सीखा ही नहीं.तो ऐसे मै जा पहुंचा मंगलवार की शाम तेइसवीं मंजिल पर.पहले से ही तयशुदा जगह सप्रू की बालकनी पर सब लोग इकठ्ठा हुए.सबसे अंत में मेजर साब आए .
मेजर: अरे वाह , खूब जमेगा रंग जब मिल बैठेंगे चार दोस्त.
सप्रू: नहीं मेजर ऐसे कहो,"जहाँ चार यार मिल जाएँ वहीं रात हो गुलजार......."
मै(सप्रू की बात बीच में ही काटते हुए): मै रात गुलजार करने नहीं आया हूँ, मुझे तेइसवीं मंजिल की ज़िंदगी के बारे में एक आर्टिकल लिखना है, इसलिए मै तुम लोगो का इन्टर्व्यू लेने आया हूँ ,....नाऊ इज दैट क्लिअर ?
गुरिंदर: हाँ पाण्डे मालूम है कि तू यारों का हाल-चाल पूछने तो आयेगा नहीं, इसलिए चल शुरू हो जा फटाफट ,पूछ क्या पूछना है. (धीरे-धीरे गुनगुनाता है )
खता हमारी हमने सोचा दुआ सलाम को आये हैं
पर वो बेरहम तो सिर्फ अपने काम को आये हैं
(पीछे नौकर की ओर मुड़ कर देखते हुए) ओये खोत्तया तूने कभी इंसान देखे नहीं जो ऐसे आँखे फाड़ कर देख रहा है? ये कोई मंगल ग्रह से नहीं आये हैं .जा चाय नाश्ता ले कर आ.देख नहीं रहा पाण्डे जी, द ग्रेट रिपोर्टर हमारे गरीबखाने पर पधारे हैं?
मै: और बता गुरिंदर क्या हाल हैं? नीचे गर्मी में दिल्ली के पसीने छूट रहे हैं और तुम तीनो स्वर्ग लोक के मज़े ले रहे हो?
गुरिंदर: अरे यार जीते जी स्वर्गवासी मत बना. स्वर्ग की तो सीढियां होती हैं. यहाँ लिफ्ट से आना पड़ता है. स्वर्ग में तो पुण्यात्मा रहते हैं. यहाँ मेजर और सप्रू जैसे घोर पापी रहते हैं....(ठठा कर हंसता है.). वैसे ये बात अलग है कि अपने फ्लैट का नाम मैंने स्वर्ग विला रखा है.
मै: हाँ तो तेइसवीं मंजिल के पंछियों , मेरा पहला सवाल यह है कि तुमने यहाँ घोसला लेने की........मेरा मतलब है फ्लैट लेने की बात सोची कैसे?
गुरिंदर: यार मै तो पहले से ही उंचाई-पसंद किस्म का बन्दा हूँ .तू तो जानता ही है क़ी मैंने सर्विस क्यों छोडी थी, किसी की डांट-फटकार तो मै सुनने से रहा वो. तूने सुना नहीं है,"ऊँचे लोग ऊँची पसंद"
मेजर: तुमने फील किया होगा पांडे यहाँ हवा कितनी साफ़ है,इसलियी हमारे फेफड़े और दिल दोनों साफ़ रहते हैं,तुम नीचे रहने वालों के दिल तो काले होते हैं.मेरी मानो तो यहाँ जी भर के साँसे ले लो ये हवा बार-बार नसीब नहीं होती (सारे जोर से हँसते हैं).
सप्रू: हम लोगों के आस-पास कीड़े-मकोड़े , मच्छर -मक्खी इत्यादि भी नहीं फटकते.डेंगू ,मलेरिया,चिकनगुनिया ये सभी नीचे फैलते हैं पर यहाँ ऊपर कुछ भी नहीं.फिर चोरियां-डकैतियां, अपहरण, घोटाले, हवाले ये सब कुछ नीचे चलते हैं, यहाँ नहीं चलते
मै:वो सब तो मै समझ गया पर होटल में चाय पीने तुम लोगों को नीचे ही जाना पड़ता है,क्यों?
मेजर: अपने भक्तों को दर्शन देने भगवान को मर्त्य-लोक में कभी-कभी जाना ही पड़ता है .(सप्रू ठठा कर हँसता है.)
गुरिंदर: जो भी बोलो यार पांडे ,पर ये बात तो ज़रूर है की बाबू राम के ढाबे की चाय में जो मज़ा है उसके लिए तेईस तो क्या मै सौ मंज़िलों से भी उतर लूं.
मै: अच्छा चलो अब ये बताओ की क्या तुम्हारी श्री मतियों को भी ये उंचाई पसंद है? देखो सच-सच बताना.
सप्रू(मेरे सर पर हाथ रखते हुए): तुम्हारे सर की कसम पांडे ,उन्हें भी पसंद है.(मेजर और गुरिंदर ठहाका लगाते हैं.)
मेजर:अब ऐसा है पांडे ऊँचाई के बारे में तो पता नहीं पर इतनी मंजिलों वाली बिल्डिंग उन्हें ज़रूर पसंद है
क्या है कि किसी ना किसी फ्लैट में उनकी किटी पार्टियां चलती ही रहती हैं.
मै: पर मेजर साब आप कभी उन्हें घुमाने भी ले जा पाते हो? नीचे उतरने का तो मन ही नहीं करता होगा?
मेजर: अब देखो यार जहां इतने फायदे हैं वहाँ थोड़ी प्रॉब्लम झेलनी भी पड़े तो क्या बात है?जैसे कभी-कभी शंकर-पार्वती जी कैलाश पर्वत से उतर कर पृथ्वी भ्रमण को जाते हैं उसी तरह हम भी कभी-कभी तुम्हारे जैसे भक्तों को दर्शन देने नीचे उतरते हैं.
सप्रू(बीच में टपकते हुए): अच्छा पण्डे जी हमारी उंचाई से कहीं आपको कोई जलन तो नहीं हो रही?
गुरिंदर: जो जलते हैं उन्हें जलने दो,
हम तो यूँ ही पिए जाएँगे .
(एक ग्लास में जाम उड़ेलते हुए)
दोस्तों के साथ शामें गुलज़ार हों,
हम तो यूँ ही जिए जाएँगे.
मै: अच्छा यार सप्रू ये बताओ तुम सब यहाँ रहते हुए कभी ऊबते नहीं हो? जब मन तब नीचे नहीं उतर सकते, गुरिंदर अपना फेवरिट खेल वोलीबाल नहीं खेल सकता, मेजर घुड़सवारी नहीं कर सकते, और तैरना तो तुम्हारा प्रिय एक्सरसाइज है वो भी तो तुम नहीं कर सकते?
सप्रू: पांडे ये बताओ की तुम कौन सा काम करना सबसे ज्यादा पसंद करते हो और तुम्हारे मनोरंजन के साधन क्या-क्या हैं? तुम बताओ फिर मै जवाब दूंगा.
मै; अच्छा ये बात है? तो सुनो. पत्रकार बनना मेरा ख्वाब था, वो मै हूँ. नयी-नयी पिक्चरें देखना मेरा शौक है, दोस्तों के साथ गप्पे हांकना मुझे अच्छा लगता है, खूब सारी किताबें पढता रहता हूँ और......भी न जाने क्या क्या...हाँ एक विदेश भ्रमण का सपना पूरा नहीं हुआ. मन में था कि नयी-नयी जगहें घूमूँगा पर वो अभी पूरा नहीं हुआ है. और हाँ कविताएँ भी लिखता हूँ....
गुरिंदर: बिलकुल यही बात है दोस्त...अर्ज़ किया है...
सप्रू , मेजर और मै (एक साथ): इरशाद
गुरिंदर: ज़िंदगी गुज़ार दी ख्वाहिशों को पूरी करने में
पर ज़िंदगी जीने क़ी ख्वाहिश पूरी नहीं होती
जो जिए होते जिंदादिली से दो पल तो
आज ये ज़िंदगी अधूरी नहीं होती.
सभी (एक साथ ): वाह !वाह! क्या बात है...क्या बात है..
सप्रू: तो पाण्डे उम्मीद है तुझे तेरा उत्तर मिल गया होगा.
मै: हाँ बिलकुल, बिलकुल. तो तेईसवीं मंजिल के पंछियों मेरा और तुम्हारा आज का साथ इतना ही था , अब कृपया मुझे आज्ञां दें ...
गुरिंदर: अरे यारां दिल मत तोड़ ...इतना तो मज़ा आ रहा है...तू हमे छोड़ कर कहाँ जा रहा है......अरे धत यार ...दिल रोता भी साला कविता में ही है.
मेजर: हाँ इसी बात पर याद आया पांडे जी, अक्सर गुरिंदर हमे एक कविता सुनाता है. हम क्यों नीचे की दुनिया छोड़ कर ऊपर चले आये ये जानने के लिए सुनिए ...पेश है गुरिंदर सिंह की कविता...
गुरिंदर:
जब से लोग हुए संगदिल
और दुनिया न आयी रास
हम छोड़ आये तुम्हे नीचे
ढूँढने थोड़ा सा आकाश.
ज़हर हो चली थी हवा
एक घुटन सी होती थी
हम जिस फिजां के पंछी थे
न वो मयस्सर होने पे
एक चुभन सी होती थी.
रुत बदली बर्ताव बदल गए
पत्थर के थे वो ईमान बदल गए
चेहरे बदले, नीयत बदली
और न जाने कैसे इंसान बदल गए.
पर हम आशा के प्रहरी
नहीं रह सकते थे हताश
इसलिए छोड़ आये तुम्हे नीचे
ढूँढने थोड़ा सा आकाश.
और भी है ...और भी है...पर करेंट चला गया है, जनरेटर भी खराब है, सारी सीढियां आप को चल चल कर उतरनी हैं...सॉरी पांडे(गाते हुए)...सॉरी...सॉरी ..
(मै धम्म से सर पकड़ कर वहीं बैठ जाता हूँ.)
First of all, I would like to thank the Boddunan community for compelling me to write this article. You all wanted to know how I have managed to pursue my dreams and whether one should pursue his own dreams or not. Well, one should always follow his passions and I hope my personal story inspires you to follow and successfully complete your dreams.
Life is Too Short - Do What You Like:
Seriously speaking, life is too short. So you have to make the most of it. Treat every minute as your last and enjoy and do whatever you have in mind. When I scored 82% in 10th, my parents wanted me to do commerce as ours is a business family, but I wanted to do science as that's what most of my friends took. My parents agreed and thus, began my science journey.
Only after a month I realized science was not meant for me. I mean I was passing but passing marks was not something I was used to. Also, I was in bad company and did not focus much on studies. As a result, I scored only 52% in 12th board exams. That was a shocker for my parents, society and everyone who knew me. They always thought I was a gifted child and was kind of a role model in my area. Honestly, my parents were embarassed.
They asked me the reason and I told them that I was not made for the subject. They asked me to take a different subject and I took biotechnology. I liked the subject but again I hit a road block. No doubt I was a good student and teachers also liked my remarkable grasp on the topic. But I could not give my final exams as trains were extremely crowded and I could not board it. This really irked my parents and they were mad at me. But I knew one thing that they will always be there for me. But I was also feeling sad for them.
So this time I gave a serious thought as to what I want to do and after careful analysis I opted for a business management degree. And this was the best decision I took related to my education. I really exceled in all the subjects and many of my thought breaking ideas were implemented by the college. I really liked it.
I graduated with flying colors and now was the next step I had to take, whether to go for a regular job or start your own business. Though I always liked the idea of being my own boss, I still wanted to get the feel of what a company is like, how a company is run and what does an employee think. I was planning to use this experience when I plan to launch my own venture. And what a remarkable experience it was.
I worked for 3 reputed companies and numerous small business firms. And I left all the job after exceling in each. My scope of thinking was broaden and my approach towards things changed. Now I can see myself in others' shoes while making decisions.
It was around this time that I was accepted by Google in their adsense program and working from home was a brand new comcept to me. It was challenging. And since I like challenges I decided to give it a go. After numerous falls, I learnt the trick of the trade and now I am a full time blogger, freelancer, web developer, web designer, SEO specialist and all these skills are self learnt. And I am making a comfortable living by monetizing these skills.
So What Can You Learn From Me:
- Goal of education should be knowledge and not getting a good job.
- Remember you are unique, what is good for your friends may not be good for you.
- Always ask you're heart, if you will be happy doing this thing.
- Be honest to yourself.
- Always take your own decisions.
- You can make money out of any knowledge and skill you have. It is not necessary that you can only achieve a desired salary if you are an MBA or CA. Currently my earnings is at par or maybe even more than what a normal MBA gets.
What You Should Not Learn From Me:
- Don't be impulsive like me. Not many parents will take that.
- Carefully think before you decide what you want in life, rash decision making may burn your bridges behind you. I normally don't do that.
- Commit yourself to one goal. Don't chew more than you can eat.
I will end this article here and I hope you will find this useful. In short, all I would say is to listen your heart at all times. WIll be publishing my experience soon as a full time blogger. So do come back!!
Civil judgement in india
In today's world as we all know that to earn for living is so hard enough. We study hard so that in future we can earn a solid amount ,and make all the dreams possible like in having a house, car, etc. suppose a man dreamt for such and done hard work to get all of what he wanted there after due to his busy schedule his land or other asset was taken by some one making all papers .when the man came to know about this it was too late he moves to the court for help to get his hard earned property back.
He appoints a lawyer for Justice. will he get his assets in a week or two? No, this what happens here. years after year he needs to come to the court and fight for his right .May be he will get after 5 years or more .may be he can loose the case. this is not at all possible that he can get his property in a week or month.
Who is responsible for this, the man himself who purchase the asset to have a good standard of living? or , the judge who is taking long to give judgement? according to me every one is involve to bring such a situation. i can discuss this in brief: public property: if any one purchase a house or a land he need to register and do all the legal activity. so he must look after his asset and keep a look so that such thing must not occur judgement: here judge should not give any chance to the lawyer to prolong the case.give a fix time or day to bring evidence and solve the problem as soon as possible. the delay in judgement is because of the lawyer some times and also the cheater who wants to grab some one's asset. a message to the young generation. " study law and give justice to the right don't study law to earn money by becoming a layer". I believe when every thing these days are progressing then why not the Indian court. where people will get judgement soon.this is possible by the people.
More Articles …
Page 38 of 202