Open Means Open Means

भारत की द्वितीय सबसे बड़ी हाउसिंग कंपनी हे एल. आई .सी . हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड।जिसका भारत के हाउसिंग फाइनेंस उद्योग जगत में लगभग 9% हिस्सा हे।यह भारत में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया , आई.सी.आई.सी.आई., और एच.डी.ऍफ़.सी. चोथी सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी हे जो मकान  के लोन के साथ साथ कॉर्पोरेट हाउसिंग लोन भी उपलब्ध करवाती  हे।आज भारत में लगभग एल. आई .सी . हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के 10 लाख सामान्य मकान मालिक हे जो इसके लोन का लुफ्त उठा रहे हे।

जीवन बीमा निगम , एल. आई .सी . हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड कंपनी में सबसे बढ़ा  शेयरधारी,अंशधारी या सामान्य भाषा में हिस्सेदार हे जिसके पास  एल. आई .सी . हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के 37% शेयर का मालिकाना हक हे।इसका रजिस्टर्ड तथा कॉर्पोरेट ऑफिस तथा मुख्यालय मुंबई में स्थित हे। इसके 6 रीजनल ऑफिस हे, 13 बेक ऑफिस हे, तथा 181 मार्केटिंग ऑफिस भारत  भर में स्थित हे।अपने मार्केटिंग बिजनेस के लिए इसने 1600 प्रत्यक्ष बिक्री एजेंट ,8800 मकान सम्बन्धित लोन एजेंट,1100 ग्राहक सम्बन्ध प्रतिनिधि  नियुक्त किये हे।इस कंपनी का 90% कारोबार इसके एजेंटो  के द्वारा चलाया जाता हे, जिसमे  से 60% योगदान मकान सम्बन्धी लोन से जुड़े एजेंटो द्वारा दिया जाता हे।इसके कुछ ऑफिस दुबई,कतर,कुवेत,सऊदी अरेबिया में स्थित हे। इस कंपनी का निर्माण 1889 में हुआ था तथा 1994 को यह सार्वजनिक कर दी गयी।

कंपनी से जुड़े कुछ आकडे निम्नवत हे 

Report Card

PE Ratios               12.86
EPS (Rs.)               18.11
Sales (Rs. Cr)       1,934.69
Face Value (Rs.)    2
Net Profit
Margin (%)              14.89
Last Bonus
Last Dividend(%)   180
Return on
Average Equity       16.08     

इस समय कंपनी में भारतीय प्रमोटर की हिस्सेदारी लगभग 40.31% , बैंक और विदेशी प्रमोटर  की हिस्सेदारी 45.62% हे। भारतीय सरकार की  इसमें हिस्सेदारी लगभग बहुत कम हे सिर्फ 0.01%,आम निवेशको का कंपनी में हिस्सा 8.71% हे। 

ऊपर दिखाए गए कंपनी के आकडे के अनुसार पी.ई. रेशो  इसके उधोग से जुडी कंपनीयो की तुलना में बहुत कम हे तथा कंपनी लगभग 28% की रफ़्तार से वृद्धि  कर रही हे।कंपनी की  एक वर्ष की संचालन आय 32% की था 9 वर्ष की आय 22.09% की गति से बढ़ रही हे। कंपनी की नकद उत्पादन शक्ति तथा नकद  प्रवाह  बहुत अच्छी हे। बहुत अच्छी संपत्ति गुणवत्ता के साथ कारोबार कर रही हे। कंपनी के मेनेजमेंट के पास धन के अच्छी तरह की उपोग की विशेषता कंपनी की प्रगति को अधिक अग्रसर बनती हे।मेरी राय  में कंपनी की  व्यापारिक तंत्र अच्छा हे ऐसी कंपनी में निवेश फायेदेमंद हो सकता हे।

No comments

Login to post a comment

Show
  • Create an account
  • Forgot your username?
  • Forgot your password?

Related Articles

  • New way to collect Credit card Debts- an ICICI initiative
  • The Process Of Loan Documentation
  • Knowing the Seamy Side of Car Loans
  • Typical Bad Credit Mortgage Interest Rate
  • Write a letter to the Bank of Baroda, asking for loan
  • Money Market And Forex Market
  • Recession Proof Your Career
  • 7 questions about financing ( Fincial experts secretes )
  • Needs of life insurance
  • Shanti and Her Husband
  • About Us
  • Faqs
  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Terms & Conditions