भूमिका
सही टाइल्स का सिलेक्शन घर की खूबसूरती में चार चाँद लगा देता है, आजकल मार्केट में मल्टी कलर, शेप व डिज़ाइन वाली सिरेमिक टाइल्स, मोज़ेक टाइल्स, फ़र्श टाइल्स मौज़ूद है आप अपनी पसंद के अनुसार बेडरूम, किचन, और बाथरूम में डिफरेंट टाइप की टाइल्स का प्रयोग करके घर की खूबसूरती में चार चाँद लगा सकते है।
बेडरूम, लिविंग रूम, के लिए कलर और टाइल्स सिलेक्शन
- बेडरूम व लिविंग रूम के लिए लाइट व सोबर कलर का सिलेक्सन करना चाहिए .
- शेड्स का चुनाव करते समय कार्डिनल रुल को ध्यान में रखना चाहिए यानी लाइट कलर वाली टाइल का चुनाव करें, क्योंकि लाइट कलर वाली टाइल्स ज्यादा शाइन करती हैं और इससे छोटी जगह भी अधिक खुली खुली लगती है .
- अगर आपको दीवारों के शेड्स भी बदलने हैं तो न्यूट्रल शेड्स को चुने .
किचन के लिए टाइल्स सिलेक्शन
- किचन घर की वह जगह होती है, जहां पर महिलाएं अपना सबसे ज्यादा समय बिताती हैं, इसलिए दुसरे कमरों की तरह किचन में भी टाइल्स का चुनाव ऐसा हो, जिनकी मेंटेनेंस आसान हो .
- किचन के लिए ग्लॉसी टाइल्स का चुनाव करना चाहिए, जिससे खाना बनाते समय घी-तेल के दाग़ लग जाने पर उन्हें आसानी से साफ़ किया जा सके .
- नॉन स्लिप टाइल्स को लिक्विड या क्लीनर से आसानी से साफ़ किया जा सकता हैं .
बाथरूम के लिए टाइल्स सिलेक्शन
- बाथरूम में पानी होने के कारण चारों तरफ नमी का वातावरण हो जाता है . इसलिए बाथरूम में वाटर- स्टेन रेसिस्टेंट टाइल्स का चुनाव करना चाहिए , वाटर- स्टेन रेसिस्टेंट टाइल्स पानी या दाग़ लगने से जल्दी ख़राब नहीं होती हैं .
- यह टाइल्स स्लिप रेसिस्टेंट भी होती हैं यानी इनमें फिसलन का कोई दर नहीं होता .
- बाथरूम में लगाई जाने वाली टाइल्स ऐसी होनी चाहिए, जो काफी टाइम तक चलें और जिसकी सफाई भी आसानी से की जा सके .
आउटडोर के लिए टाइल्स सिलेक्शन
- घर के बाहर दीवारों पर अगर टाइल्स लगाना चाहते है तो वहां के लिए वेदर रेसिस्टेंट टाइल्स का चुनाव करें .
- इसके अलावा पोर्सलेन टाइल्स का सिलेक्शन भी कर सकते हैं, क्योंकि ये टाइल्स भी लम्बे समय तक चलती है और बारिश के मौसम में पानी को आसानी से सोंख लेती हैं.