खामोश दिल उड़ते हुए तिनके की तरहः पता नहीं कहा से दर्द आकार इन आखों को नम करग्या । दिल ने रोना चाह: दिमाग ने रोक लिया, केवल ये कहकर कि , कमजोर समझा जाएगा तू, जब दुनिया देखेगा नम आंखें ये तेरी, और फिर यह खामोश दिल, दर्द के साथ समझौता कर, सीने में च

1.5K Views
0 Replies
1 min read

    खामोश दिल

 

उड़ते हुए तिनके की तरहः

पता नहीं कहा से दर्द आकार  

इन आखों को नम करग्या ।

दिल ने रोना चाह:

दिमाग ने रोक लिया,

केवल ये कहकर कि ,

कमजोर समझा जाएगा तू,

जब दुनिया देखेगा नम आंखें ये तेरी,

और फिर यह खामोश दिल,

दर्द के साथ समझौता कर,

 सीने में चुप चाप धड़कने लगा ।।

 

0 Replies

No Replies Yet

Topic Author

G

Gayatri Patel

@Swastika15

Topic Stats

Created Thursday, 03 November 2022 08:02
Last Updated Tuesday, 30 November -0001 00:00
Replies 0
Views 1.5K
Likes 0

Share This Topic