breaking news sushanth singh rajput case update

1.7K Views
0 Replies
1 min read

नया खुलासा|  किसने तोड़े SSR लॉकर किसने बताया और कैसे पता चला

 

किसने तोड़े सुशांत सिंह राजपूत के लॉकर? जी हां यह नया खुलासा किया है सुशांत सिंह राजपूत के फैमिली वकील विकास सिंह ने। 

विकास सिंह ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा की रिया चक्रवर्ती पर उन्हें शक है और सुशांत के फैमिली को शक है रिया चक्रवर्ती ने ही सुशांत के लॉकर से छेड़छाड़ की है  और उस लॉकर के अंदर का सामान निकाल दिया है। जिस वक्त सुशांत के डेथ के बाद उनके फैमिली सुशांत के घर पहुंची  तो फैमिली मेंबर ने पाया कि सुशांत के घर पर जो दो लॉकर थे उनके लॉक खुले हुए थे और वह लॉकर खाली थे | इन लॉकर में जाहिर सी बात है सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी वैल्युएबल चीजें रखी हुई थी डाक्यूमेंट्स रखी हुई थी और कुछ ज्वेलरी थी और अब उस लाकर से गायब है| इस लाकर को किसने खोला और किसके पास इसके पासवर्ड थे यह बड़ा सवाल है| जो सारी इनफार्मेशन अभी तक मिली है उससे सीधा शक रिया चक्रवर्ती पर ही जाता है क्योंकि रिया चक्रवर्ती के पास सुशांत सिंह राजपूत के क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड रहते थे उनके पासवर्ड को रिया चक्रवर्ती जानती थी| उसके साथ सुशांत के लैपटॉप के पासवर्ड भी पता था |  और अक्सर सुशांत का फोन भी रिया के पास ही रहता था|  इस सब से यह जाहिर होता है कि रिया के पास सुशांत के सभी मामलों पर एक्सेस थी और क्या सुशांत के लॉकर से गायब हुई डॉक्यूमेंट पर रिया का हाथ है?

क्या सुशांत सिंह के मौत से पहले ही सभी डॉक्यूमेंट को रिया ने निकाल दिए थे?

क्या है लॉकर का रहस्य यह तो सीबीआई की इन्वेस्टिगेशन के बाद ही पता चल पाएगा

0 Replies

No Replies Yet

Topic Author

Topic Stats

Created Tuesday, 25 August 2020 17:26
Last Updated Tuesday, 30 November -0001 00:00
Replies 0
Views 1.7K
Likes 0

Share This Topic